Search

सिकंदराबाद: सावन में मीट बिक्री पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर हमला, वायरलेस सेट और फैंटम की चाबी छीनी

1,867 Views

सिकंदराबाद के गौरखी मोहल्ले में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब सावन माह में मीट बिक्री पर लगे प्रतिबंध के बावजूद दुकान खुली होने की सूचना पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर हमला हो गया।


सिकंदराबाद: सावन माह में मीट बिक्री पर लगे प्रतिबंध के बावजूद एक दुकान खुली होने की सूचना पर शुक्रवार दोपहर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला हो गया। यह घटना सिकंदराबाद के गौरखी मोहल्ले में हुई, जहां दुकान मालिक और उसके परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।

जानकारी के अनुसार, कॉन्स्टेबल विनीत कुमार अपने साथी पुलिसकर्मी के साथ फैंटम बाइक पर गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि गौरखी मोहल्ले में जहीर पुत्र हाजी नूर बिना लाइसेंस के मीट की दुकान चला रहा है। प्रशासनिक आदेशों का उल्लंघन करते हुए दुकान खुली पाए जाने पर जब पुलिस ने उसे बंद करने को कहा, तो जहीर ने अपने बेटों कामरान, शाहजेब, सुहैब और 3-4 अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।

हमलावरों ने पुलिस टीम के साथ गाली-गलौज की, जान से मारने की धमकी दी और लाठी-डंडों से मारपीट की। वे पुलिसकर्मियों से वायरलेस सेट और सरकारी फैंटम वाहन की चाबी भी छीन ले गए। इस दौरान फैंटम वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई और थाने पहुंचकर उच्चाधिकारियों को पूरी घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जहीर समेत तीन नामजद अभियुक्तों और अन्य अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

1 thought on “सिकंदराबाद: सावन में मीट बिक्री पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर हमला, वायरलेस सेट और फैंटम की चाबी छीनी”

Leave a Comment