सिकंदराबाद: दिनांक 26 जनवरी 2026 को सरस्वती शिशु मंदिर, बाजार माधोदास, सिकंदराबाद में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील कुमार ने विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने भैया-बहनों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। इसके पश्चात नगर में संचलन निकाला गया, जिसमें जल सेना वाहिनी, राधा-कृष्ण वाहिनी सहित विभिन्न टोलियों ने सहभागिता की। संचलन में मां सरस्वती की आकर्षक झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक सिंघल, व्यवस्थापक श्याम शर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ. मदन मोहन शर्मा सहित विपुल गर्ग, अनिरुद्ध शास्त्री, आलोक गुप्ता, साधना शर्मा, ऋतिक सिंघल, अवनीश गुप्ता एवं सुरेश उपस्थित रहे।
इसके साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवराज सिंह एवं समस्त शिक्षक-कर्मचारी भी समारोह में मौजूद रहे।
गणतंत्र दिवस समारोह राष्ट्रप्रेम, अनुशासन एवं सांस्कृतिक मूल्यों के संदेश के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
