Search

नवग्रह शनिदेव मंदिर पर शनिदेव जन्मोत्सव के अवसर पर किया हवन एवं भंडारे का आयोजन

Share Now :

WhatsApp
400 Views

सिकंदराबाद – नगर स्थित एस डी एम कालोनी में स्थित नवग्रह शनिदेव मंदिर पावन धाम पर भगवान शनिदेव के जन्मोत्सव पर मंगलवार को अखंड रामायण पाठ एवं बुधवार को अखंडरायण के समापन के पश्चात् हवन कर भंडारे का आयोजन किया जिसमे सभी कॉलोनी के लोगों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम मंदिर महंत ज्योतिषाचार्य कथा व्यास आचार्य पंडित आशीष उपाध्याय वशिष्ठ की देख रेख में सम्पन्न हुए। शनिदेव के जन्मोत्सव पर कालोनी की महिलाओ ने भजन कीर्तन का आयोजन किया। पंडित आशीष उपाध्याय ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी श्रद्धालुओं को धन्यवाद दिया। इस मोके पर पूरन सोलंकी, संजीब शर्मा, रामेश्वर ठाकुर, संजय शर्मा, प्रवीण, परमेस चंद शर्मा, लबतेश शर्मा, नितिन एडवोकेट, अनिल ठाकुर, भोला जाट, राजू सैनी, मनीष शर्मा सहित समस्त कालोनी बासियों का विशेष सहयोग रहा।

Spread the love

Published On

Leave a Comment