Search

दिल्ली माल ले जाते वक्त सड़क हादसे में युवक की मौत

173 Views

सिकंदराबाद में डिबाई निवासी 22 वर्षीय प्रमोद की कैंटर दुर्घटना में मौत हो गई। धान लेकर नरेला मंडी जा रहे प्रमोद की गाड़ी एक्सप्रेसवे पर खड़ी गाड़ी से टकरा गई। हादसे के बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।


सिकंदराबाद: डिबाई क्षेत्र के गांव इंदौर खेड़ा निवासी 22 वर्षीय प्रमोद पुत्र चंद्रपाल की शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। प्रमोद धान से भरी कैंटर गाड़ी से दिल्ली के नरेला मंडी जा रहा था। जब वह ग्रेटर नोएडा के परी चौक के पास एक्सप्रेसवे के नीचे पहुंचा, तो उसकी गाड़ी एक खड़ी वाहन से भीषण टक्कर में जा भिड़ी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रमोद काफी देर तक गाड़ी में ही फंसा रहा। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। इस दौरान घायल प्रमोद ने किसी तरह अपने एक परिचित वाहन चालक का नंबर बताया, जो सौभाग्य से पास ही मौजूद था। वह तुरंत मौके पर पहुंचा और प्रमोद को ग्रेटर नोएडा के कासना स्थित एक निजी अस्पताल ले गया।

निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद प्रमोद को  घर के लिए भेज दिया, लेकिन रास्ते में सिकंदराबाद के पास उसकी तबीयत बिगड़ गई। सिकंदराबाद के राजकीय संयुक्त चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आवश्यक कार्यवाही शुरू की।

मृतक के भाई गोविंदर ने बताया कि प्रमोद अविवाहित था और दोनों भाई मिलकर कैंटर गाड़ी चलाते थे। प्रमोद की असामयिक मौत से पूरे परिवार में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment