Search

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन शाखाओं का मिलन सम्पन्न

Share Now :

WhatsApp
1,039 Views

सिकंदराबाद नगर में आरएसएस की भगत सिंह, माधव और केशव शाखाओं का संयुक्त मिलन सम्पन्न, 70 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल हुए।


70 स्वयंसेवकों ने दिखाई सक्रिय भागीदारी, सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ आयोजन


सिकंदराबाद (हेमन्त कुमार): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सिकंदराबाद नगर की तीन प्रमुख शाखाओं – भगत सिंह शाखा, माधव शाखा एवं केशव शाखा – का संयुक्त मिलन कार्यक्रम रविवार प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक श्रद्धा और संगठन भावना के साथ सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में कुल 70 स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर नगर संघचालक अनिल मोंगा, सह नगर संघचालक डॉ.नरेश शर्मा, नगर कार्यवाह पंकज, वेद प्रकाश, योगेन्द्र, डॉ.एस.एन. शर्मा,विनोद विभाग सह परिवार प्रबोधन,एवं सेवा भारती के जिला मंत्री ओम नारायण की विशेष उपस्थिति रही।

भगत सिंह शाखा से 22 स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। शाखा कार्यवाह प्रिंस एवं गण शिक्षक अरुण, के साथ सेविकाएं भी कार्यक्रम में शामिल रहीं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन शाखाओं का मिलन सम्पन्न

मिलन के दौरान बौद्धिक, शारीरिक और समूहगत गतिविधियों के माध्यम से संघ के उद्देश्यों और विचारधारा का आदान-प्रदान हुआ। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने सामूहिक अनुशासन, एकता और राष्ट्र सेवा की भावना को मजबूत किया।

कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ, जिससे स्वयंसेवकों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment