सिकंदराबाद: 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जीवन धारा चैरिटेबल ब्लड सेंटर, बुलंदशहर द्वारा सोना हॉस्पिटल के सौजन्य से गांव पिलखनवाली में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का नेतृत्व डॉक्टर गुरमीत यादव उर्फ चिंटू ने किया।

रक्तदान शिविर में ग्रामीणों एवं युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा का संदेश दिया। आयोजकों ने बताया कि शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

रक्तदान के उपरांत सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। शिविर के सफल आयोजन में संजय मास्टर, नीरज कुमार, लक्ष्मण, भानु कुमार सहित अन्य सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों से आगे आकर रक्तदान करने की अपील की और कहा कि रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है।
