विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर, सिकंदराबाद की छात्राओं ने रक्षाबंधन पर्व से पूर्व कोतवाली पहुंचकर पुलिसकर्मियों को राखी बांधी और समाजिक समरसता व राष्ट्रीय सेवा का संदेश दिया।
सिकंदराबाद: रक्षाबंधन पर्व को सामाजिक समरसता और कर्तव्यनिष्ठा से जोड़ते हुए विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर, सिकंदराबाद की छात्राओं ने गुरुवार को सिकंदराबाद कोतवाली पहुंचकर वहां तैनात पुलिस कर्मियों को राखी बांधी और उनके सेवा कार्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।
विद्यालय की नन्हीं बच्चियों ने कोतवाल अनिल कुमार शाही समेत समस्त पुलिस स्टाफ को रक्षासूत्र बांधते हुए मिठाई खिलाई और उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। बच्चियों की इस भावनात्मक पहल का पुलिसकर्मियों ने आत्मीयता से स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष अरविंद दीक्षित, प्रबंधक नवीन गुप्ता, कोषाध्यक्ष जगदीश बजाज, प्रधानाचार्या एकता माहेश्वरी, वरिष्ठ आचार्य पवन गुप्ता व सहायक आचार्या निकिता यादव भी मौजूद रहीं।
विद्यालय द्वारा आयोजित यह पहल न सिर्फ परंपरा का निर्वहन थी, बल्कि बच्चों में संवेदनशीलता, सेवा भावना और राष्ट्रीय कर्तव्य का बोध कराने वाली भी रही। कार्यक्रम के माध्यम से रक्षाबंधन को समाज और राष्ट्रहित से जोड़ने का प्रेरणादायक संदेश दिया गया।