देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 12 जुलाई से दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कार्यकर्ता संवाद, अस्पताल दौरा, मंदिर उद्घाटन, गुरु दक्षिणा कार्यक्रम और मूर्ति अनावरण जैसे विविध कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
लखनऊ: देश के रक्षामंत्री और लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह शनिवार, 12 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं। भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि रक्षामंत्री पूर्वाह्न 11 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
एयरपोर्ट से सीधे ऐशबाग स्थित रामलीला मैदान जाएंगे, जहां वे भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रबुद्ध जनों के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इसके उपरांत अपराह्न 12:45 बजे वे केजीएमयू पहुंचकर गांधी वार्ड में भर्ती पूर्व एमएलसी विंध्यवासिनी कुमार का हालचाल जानेंगे। वहां से वे हजरतगंज स्थित पार्षद नागेंद्र सिंह के आवास जाएंगे।
सायं 4 बजे चौक स्थित श्री कालीजी मंदिर परिसर में नवनिर्मित ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे और शाम 5:30 बजे निरालानगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
रविवार का कार्यक्रम:
13 जुलाई, रविवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे, वे राजाजीपुरम में व्यापारी नेता संदीप बंसल और फिर ऐशबाग में विद्यासागर गुप्ता के आवास पर जाएंगे।
इसके बाद अपराह्न 12 बजे वे नेशनल पीजी कॉलेज पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रभानु गुप्ता की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और डाक टिकट जारी करेंगे।
दौरे के अंत में, अपराह्न 1 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।