सिकंदराबाद: नगर के रामवाड़ा स्थित किशन तालाब पर देवी मंदिर कृष्ण तालाब समिति के तत्वाधान में श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर में श्री राधा अष्टमी महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर मंदिर में विद्युत सज्जा, महाअभिषेक और मनोहरी श्रृंगार किया गया। मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों से सजाया गया, जहां राधा रानी के जन्मोत्सव पर महिला श्रद्धालुओं ने भजन गाकर आनंद लिया और राधा रानी का गुणगान किया।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में राधा रानी के दर्शन के लिए उमड़ी रही। श्री कृष्ण और राधा रानी की झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी रही।
शाम को भव्य आरती के बाद मंदिर के पुजारी और समिति के सेवादारों द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। वहीं मंदिर परिसर और बाहर आयोजित मेले में चाट-पकौड़ी के स्टॉल लगे, जिनका लोगों ने खूब आनंद लिया।
मेले में श्री कृष्ण-राधा, गणेश जी, लड्डू गोपाल और अयोध्या के रामलला की भव्य झांकियां सजाई गईं। इस दौरान श्री कृष्णा और सुदामा की भूमिका निभाते कलाकारों ने भजनों पर नृत्य-गान प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
पूरे आयोजन के दौरान पुलिस गश्त करती रही जिससे श्रद्धालुओं ने सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में उत्सव का आनंद लिया।