Search

जनसुनवाई : जन-जन की बात,समाधान के साथ सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने जनता की समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया

168 Views

सिकंदराबाद: विधायक लक्ष्मीराज सिंह के सिकंदराबाद कार्यालय में आज जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक समस्या के त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया और लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी आवाज़ न केवल सुनी जाएगी, बल्कि उस पर शीघ्र कार्रवाई भी की जाएगी।

विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने कहा, “जनसेवा हमारे लिए केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक पुनीत संकल्प है। क्षेत्र की जनता की हर समस्या हमारी अपनी समस्या है और उसका समाधान करना हमारा कर्तव्य है। आपकी हर आवाज़ हमारे लिए महत्वपूर्ण है और उसका समाधान ही हमारा प्राथमिक लक्ष्य हैं”

जनसुनवाई में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न समस्याओं को क्षेत्रवासियों ने सामने रखा। विधायक ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समस्याओं का शीघ्र निराकरण करें और इस पर नियमित रिपोर्ट दें।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक, समाजसेवी एवं पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। जनसुनवाई के इस पहल से लोगों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ और जनता ने विधायक के प्रयासों की सराहना की।

क्या आप सिकंदराबाद नगर पालिका के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से संतुष्ट है?
Spread the love

Published On

Leave a Comment