Search

सिकंदराबाद: दो दिवसीय प्रांतीय विज्ञान मेले का समापन, विजयी छात्रों को किया गया सम्मान

520 Views

सिकंदराबाद: दयावती दीवान सिंह शुक्ल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सिकंदराबाद में आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय विज्ञान मेले का शनिवार को भव्य समापन किया गया।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथियों प्रांतीय शैक्षिक प्रमुख महेश शर्मा, भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर नोएडा के प्रधानाचार्य सोमगिरि गोस्वामी और विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बुलंदशहर के प्रधानाचार्य मोहित चौहान ने मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत एवं परिचय कराया। इस अवसर पर प्रांतीय विज्ञान मेला संयोजक प्रभात गुप्ता (प्रधानाचार्य, सरस्वती विद्या मंदिर खुर्जा) ने बताया कि मेले में 200 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

  • प्रश्न मंच प्रतियोगिता में (बाल वर्ग) स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर साहिबाबाद, (किशोर वर्ग) सरस्वती विद्या मंदिर खुर्जा और (तरुण वर्ग) स्टार पेपर मिल्स सरस्वती विद्या मंदिर सहारनपुर की टीमों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  • पत्र वाचन प्रतियोगिता में (बाल वर्ग) प्रतीक्षा बंसल, (किशोर वर्ग) सृष्टि त्यागी, (तरुण वर्ग) भूमिका दीक्षित और (आचार्य वर्ग) प्रियांशु कुमार प्रथम स्थान पर रहे।
  • जबकि द्वितीय स्थान उपमा राजपूत (दयावती दीवान सिंह शुक्ल सरस्वती विद्या मंदिर, सिकंदराबाद) को मिला।

सोमगिरि गोस्वामी ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राएं आगामी 25, 26 और 27 अक्टूबर को सरस्वती विद्या मंदिर, मंगूपुरा में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभा दिखाएंगे।

समापन अवसर पर महेश शर्मा (प्रांतीय शैक्षिक प्रमुख) ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को विद्या भारती की कार्यप्रणाली एवं मूलभूत शिक्षा के महत्व से अवगत कराया और सभी को आशीर्वचन प्रदान किए।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता ने सभी अतिथियों, अधिकारियों और प्रतिभागी छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Leave a Comment