Search

पूजा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फर्जी अकाउंट का स्क्रीनशॉट साझा किया, नेटिज़न्स ने अभिनेत्री की आलोचना की

Share Now :

WhatsApp
343 Views

Pooja took to her Instagram stories to share a screenshot of the fake account Netizens slams actress

पूजा भट्ट
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


पूजा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फर्जी अकाउंट का स्क्रीनशॉट साझा किया। फर्जी आईडी पर पूजा की सेल्फी और पिता महेश भट्ट के साथ उनकी तस्वीरें भी पोस्ट की गई थीं। पूजा ने लिखा, “पीछा करने वाले सतर्क लोग! यह व्यक्ति इंस्टाग्राम पर मेरे सभी फॉलोअर्स को संदेश भेज रहा है, खासकर उन लोगों को जिनके पास पहुंच हासिल करने के लिए निजी खाते हैं। इसलिए कृपया इसे नजरअंदाज करें या अगर वे उत्पीड़न जारी रखते हैं तो रिपोर्ट करें।”

यूजर्स का मिला यह रिस्पॉन्स

पूजा के इस जागरूकता भरे संदेश के बाद भी उनकी जमकर आलोचना की गई है। एक यूजर ने लिखा, ‘एक तो झेल ही रहे हैं। कौन कमबख्त इन मोहतरमा की फेक आईडी बना रहा है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अब इनकी भी फर्जी आईडी बन रही है। मत बनाया करो कोई भी फॉलो नहीं करेगा।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘पूजा भट्ट ने इंस्टाग्राम को बिग बॉस समझ लिया है। यहां भी कोई इनके साथ गेम खेल रहा है।’

इस सीरीज में आई थीं नजर

ऐसा लगता है कि अकाउंट अब डिलीट कर दिया गया है। इससे पहले भी पूजा ने सोशल मीडिया पर उनके जैसा होने का दिखावा करने वाले अकाउंट्स को लेकर अपने फॉलोअर्स को चेतावनी दी थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो पूजा को हाल ही में वेब सीरीज बिग गर्ल्स डोंट क्राई में देखा गया था, जिसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी।

Ram Charan-Upasana: अखिल अक्किनेनी की पार्टी के लिए राम चरण और उपासना ने भरी उड़ान, साधारण लुक में दिखा जोड़ा

 

Source link

Spread the love

Published On

Leave a Comment