“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन। ग्रेटर नोएडा में 2400+ प्रदर्शक, लाखों खरीदार और रूस पार्टनर कंट्री बनेगा”
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के उद्योग और एमएसएमई क्षेत्र को वैश्विक पहचान दिलाने वाले उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) 2025 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितम्बर को करेंगे। यह भव्य आयोजन 25 से 29 सितम्बर तक ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में होगा।

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने बताया कि यूपीआईटीएस प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विज़न का प्रत्यक्ष प्रतीक है। उन्होंने कहा कि “वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना से स्थानीय कारीगरों को वैश्विक पहचान मिली है और अब यूपीआईटीएस राज्य को व्यापार एवं निवेश महाशक्ति बना रहा है।”

इस बार शो की खासियत रूस का ‘पार्टनर कंट्री’ बनना है, जिससे द्विपक्षीय व्यापार और तकनीकी सहयोग को नई दिशा मिलेगी। शो में 2,400 से अधिक प्रदर्शक भाग लेंगे, जबकि 1.25 लाख बी2बी और 4.5 लाख बी2सी आगंतुक आने की संभावना है।

एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने कहा कि “यूपी के छोटे उद्योग प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। यूपीआईटीएस 2025 से 2047 तक 6 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में राज्य आगे बढ़ रहा है।”
अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक कुमार ने बताया कि इस बार प्रदर्शनी में हस्तशिल्प, वस्त्र, चमड़ा, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, वेलनेस और आयुष समेत कई क्षेत्रों की झलक देखने को मिलेगी।
आईईएमएल अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि यूपीआईटीएस यह दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश सिर्फ संस्कृति और विरासत की भूमि नहीं बल्कि औद्योगिक उत्कृष्टता का भी केंद्र है।
1,10,000 वर्गमीटर क्षेत्र में फैले इस शो का थीम है – “अद्वितीय सोर्सिंग का अद्भुत मंच”। तीन-आयामी खरीदार रणनीति के तहत अंतरराष्ट्रीय, घरेलू बी2बी और बी2सी खरीदारों को जोड़ा जाएगा।
