Search

Sikandrabad News: पचौता में नौंवी पर्व पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, पुलिस-प्रशासन रहा सतर्क

800 Views
सिकंदराबाद क्षेत्र के पचौता गांव में नौंवी पर्व पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। लाला जय सिंह की समाधि पर चढ़े प्रसाद, पुलिस ने बैरिकेडिंग कर संभाली व्यवस्था, मेले में बच्चों ने उठाया लुत्फ।

सिकंदराबाद: क्षेत्र के पचौता गांव में नौंवी पर्व के अवसर पर रविवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। परंपरा के अनुसार लाला जय सिंह की समाधि सहित अन्य समाधियों और मंदिरों पर प्रसाद चढ़ाने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था।

पचौता गांव खुर्जा–सिकंदराबाद मार्ग पर स्थित है, जहां वर्षों से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद नौंवी पर्व पर प्रसाद और घर के बने पकवान चढ़ाने की परंपरा चली आ रही है। इसी कड़ी में इस बार भी स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ ही जनपद गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, दिल्ली और हापुड़ आदि जगहों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने स्वजनों के साथ यहां पहुंचे।

लाला जय सिंह की समाधि पर प्रसाद व भोग लगाने का सिलसिला बाबा देवीदास समाधि और अन्य देवी-देवता मंदिरों तक चलता रहा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग कराई और जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया। ग्रामीण भी प्रशासन का सहयोग करते नजर आए।

इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और वाहनों की लंबी कतार के चलते जाम की स्थिति भी बनी रही। वहीं, समाधि स्थल पर लगे मेले में श्रद्धालु व बच्चे झूले, खेल-खिलौने और दैनिक उपयोग की वस्तुएं खरीदते नजर आए।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment