Search

सिकंदराबाद में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान बना महाअभियान,विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने किया वृहद वृक्षारोपण

359 Views

सिकंदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को जन-जन से जोड़ते हुए विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने इसे एक महाअभियान का रूप दे दिया है।

इस अभियान के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत भराना, औरंगाबाद अहीर, बराल, पीतोवास व ईसेपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें विधायक लक्ष्मीराज सिंह बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए।

विधायक ने खुद पौधे लगाकर उपस्थित जनसमूह को अभियान के महत्व के बारे में बताया और कहा कि यह अभियान सिर्फ पर्यावरण संरक्षण का माध्यम नहीं, बल्कि मां के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का भावनात्मक तरीका भी है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर इस अभियान की शुरुआत की थी और पूरे देशवासियों से अपील की थी कि वे अपनी माता के सम्मान में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पति सुनील यादव ने कहा कि इस अभियान ने पूरे देश के लोगों के दिलों को छू लिया है और आज यह जनआंदोलन का रूप ले चुका है। उन्होंने कहा, “बरसात के इस मौसम में पेड़ लगाना सबसे श्रेष्ठ कर्म है। आइए, हम सब अपनी मां के नाम एक पेड़ अवश्य लगाएं।”

कार्यक्रम में ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने-अपने गांव को हरित बनाने का संकल्प लिया। वृक्षारोपण के दौरान पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और जल संरक्षण जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई।

क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment