Search

निर्जला एकादशी पर नगर में दिखी आस्था की उमंग, श्रद्धालुओं ने रखा व्रत, बांटा शर्बत

599 Views

सिकंदराबाद में श्रद्धालुओं ने निर्जला एकादशी पर व्रत रख भगवान विष्णु की पूजा की। मंदिरों में भीड़, जगह-जगह छबील और शर्बत वितरण से भक्ति का माहौल बना रहा।

सिकंदराबाद: नगर में शुक्रवार को निर्जला एकादशी का पर्व श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने निर्जल व्रत रखकर भगवान विष्णु की विधिवत पूजा-अर्चना की और लोक कल्याण एवं सुख-समृद्धि की कामना की।सुबह से ही शहर के प्रमुख मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिली। मंदिरों में घंटियों की गूंज और भजनों की मधुर स्वर लहरियों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा की और जल नहीं पीकर कठिन व्रत का पालन किया।

नगर के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं व सामाजिक संगठनों द्वारा छबील (शीतल जल सेवा) लगाई गई। राहगीरों को ठंडा मीठा शर्बत पिलाया गया जिससे उन्हें तेज गर्मी से राहत मिली। जगह-जगह सेवा भाव से लोगों ने हाथ के पंखे, मटके, खरबूजे, कपड़े एवं फल आदि का दान कर पुण्य अर्जित किया।

पर्व के उपलक्ष्य में कई स्थानों पर भजन-कीर्तन एवं सत्संग का आयोजन भी किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर पर नगर में धार्मिक उल्लास और सामाजिक सौहार्द की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी।

क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment