Search

सिकंदराबाद: रामानुजन जयंती पर राष्ट्रीय गणित मेला

184 Views

सिकंदराबाद: विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, सरस्वती नगर सिकंदराबाद में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय गणित मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक नितिन गर्ग एडवोकेट, उप-प्रबंधक सुमन सैनी, कोषाध्यक्ष ईश्वर चंद गोला, विवेकानंद सैनी तथा निर्णायक मंडल के सदस्य अश्वनी चौधरी, नेहा यादव, राहुल सोलंकी, चेतना सिंह और प्रधानाचार्य रामकरण सिंह दक्ष द्वारा गणितज्ञ रामानुजन के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्चन कर किया गया।

मुख्य अतिथि नितिन गर्ग एडवोकेट ने कहा कि “गणितज्ञ रामानुजन के बिना आज भी AI (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) का सपना अधूरा है। उनके सिद्धांत आज भी सूचना प्रौद्योगिकी और आधुनिक विज्ञान में उपयोग किए जा रहे हैं।” उन्होंने विद्यार्थियों को गणित को रोचक ढंग से समझने और नवाचार की ओर प्रेरित किया।

मेले में विद्यार्थियों द्वारा गणित पर आधारित स्वरचित काव्य पाठ, गणित पहेलियां, भाषण, पत्र वाचन, निबंध, प्रश्न मंच तथा गणितीय आकृतियों पर आधारित भोजन व्यंजनों का आकर्षक प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य रामकरण दक्ष ने मंचासीन अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम का संचालन प्रीति त्यागी ने किया, जबकि आयोजन के संयोजक दोजपाल सिंह एवं संजीव शर्मा रहे। इस अवसर पर राकेश शर्मा, प्रेमपाल, नेत्रपाल, विक्रम, धर्मेंद्र, प्रशांत शर्मा, जुगेंद्र सिंह आर्य, राजकुमार, शशि बालाजी, स्नेहिल गौड़, प्रियंका शर्मा, पंकज जोशी, एकादशी, संगीता शर्मा, हिना गर्ग, तनु सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment