सिकंदराबाद में नासिर फाउंडेशन ने तीन गरीब बेटियों के सादगीपूर्ण निकाह कराए। नवविवाहिताओं को गृहस्थी का पूरा सामान भेंट किया गया। संस्था ने दिखावे से दूर रहकर समाज को सादगी और सेवा का संदेश दिया।
सिकंदराबाद: सामाजिक सेवा और मानवीय उत्थान के क्षेत्र में कार्यरत नासिर फाउंडेशन (पंजीकृत) ने एक बार फिर इंसानियत की मिसाल पेश की। फाउंडेशन ने सिकंदराबाद क्षेत्र की तीन ग़रीब बेटियों के सादगीपूर्ण तरीके से निकाह कराए, जिसमें किसी प्रकार की बेजा रस्में, ढोल-ताशे, आतिशबाजी या दिखावा नहीं किया गया।
निकाह के लिए वधुओं के रिश्ते उनके माता-पिता द्वारा तलाशे गए थे। संस्था ने नवविवाहिताओं को गृहस्थ जीवन शुरू करने हेतु आवश्यक सामान जैसे – बेड, अलमारी, कूलर, गैस चूल्हा, सिलेंडर, कूकर, सिलाई मशीन, प्रेस व कपड़े आदि उपहार स्वरूप भेंट किए। साथ ही वर-वधू पक्ष के परिजनों और मेहमानों के लिए भोजन की भी समुचित व्यवस्था की गई।
सामूहिक निकाह कार्यक्रम में:
- सलेमपुर रोड निवासी अब्दुल रशीद की पुत्री समरीन का निकाह पिलखुआ निवासी अब्दुल रशीद से
- पुत्री आफ़रीन का निकाह दिल्ली भजनपुरा निवासी अज़हरुद्दीन से
- गौरखी निवासी असगर की पुत्री रानी का निकाह इनायतगढ़ी निवासी चाँद मोहम्मद से संपन्न हुआ।
निकाह मदीना मस्जिद, मोहल्ला चौधरी वाड़ा, नई बस्ती में मौलाना मोहम्मद अरशद क़ासमी द्वारा पढ़ाया गया। मौलाना ने इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय से अपील की कि विवाह को सादगी से सम्पन्न करें और दहेज, आतिशबाजी, बैंड-बाजे जैसी गैर-ज़रूरी चीज़ों से बचें।
इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी, समाजसेवी एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।