Search

सिकंदराबाद: विधायक ने बरसात से गिरे मकान पीड़ित परिवार को दिया सहायता चैक

381 Views

ककोड क्षेत्र के नगला गोविंदपुर गांव में लगातार बरसात के चलते दो मंज़िला मकान अचानक ढह था। हादसे में नौ पशुओं की मौत हो गई। पीड़ित परिवार को क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने 2 लाख 35 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी।


ककोड़:  नगला गोविंदपुर गांव में लगातार हो रही बरसात के चलते 3 सितंबर की रात दो मंज़िला मकान अचानक ढह गया। इस हादसे में मकान के मलबे में दबकर नौ पशुओं की मौत हो गई। हादसे के समय मकान मालिक का परिवार पास ही बने भाई के मकान में होने से बड़ी जनहानि टल गई।

पीड़ित परिवार की मदद के लिए सोमवार को क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह गांव पहुंचे। उन्होंने मौके पर पीड़ित बबलू उर्फ न्याजू पुत्र नूर मोहम्मद को कुल 2 लाख 35 हजार रुपये का चैक सौंपा। विधायक ने बताया कि पीड़ित परिवार को दो चैक दिए गए हैं—एक चैक मकान के नुकसान के लिए और दूसरा पशुओं की क्षति के लिए।

ग्राम प्रधान पति दीवान अली ने बताया कि बबलू का दो मंज़िला मकान था। मकान की दूसरी मंज़िल पर परिवार रहता था और नीचे पशु बंधे थे। बारिश के चलते मकान अचानक जमींदोज हो गया और कुछ ही मिनटों में मलबे में तब्दील हो गया। हादसे की सूचना पर ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद मलबा हटाया।

इस दौरान मौके पर मंडल अध्यक्ष ललित भाटी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुभाष भाटी, पीताम्बर प्रजापति, ग्राम प्रधान पति दीवान अली और हनुमान समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment