Search

सिकंदराबाद: मुरादाबाद उपकेंद्र में बारिश से भरा पानी, आठ गांवों की बिजली आपूर्ति ठप

190 Views
मुरादाबाद उपकेंद्र में बारिश का पानी भर जाने से आठ गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। 24 घंटे से अंधेरे में डूबे गांवों के ग्रामीण परेशान, जनरेटर का सहारा भी महंगा पड़ रहा है।

सिकंदराबाद: क्षेत्र के गांव मुरादाबाद स्थित उपकेंद्र में बारिश का पानी भर जाने से आठ गांवों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है। गुरुवार सुबह से ही लाइन ब्रेकडाउन के चलते ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी।

लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जगह खंभों के गिरने की भी सूचना है। जेई दिनेश कुमार ने बताया कि उपकेंद्र की 33 केवी लाइन गुरुवार सुबह से ही ब्रेकडाउन में है। उपकेंद्र में अधिक पानी भर जाने के कारण बिजली आपूर्ति बहाल करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने बताया कि जब तक पानी की निकासी पूरी नहीं होती, तब तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

मुरादाबाद निवासी किसान नेता पप्पू, सोनू, रविन्द्र और सतेंद्र ने बताया कि 24 घंटे से गांव अंधेरे में डूबा हुआ है। डीजल महंगा होने के कारण सभी ग्रामीण जनरेटर का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। उपकेंद्र से जुड़े आठों गांव बिजली कटौती से परेशान हैं और जल्द बिजली बहाली की मांग कर रहे हैं।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment