डिबाई: न्याय पंचायत जरगंवा के परिषदीय विद्यालयों की मासिक बैठक बुधवार को प्राथमिक विद्यालय महाराजपुर में आयोजित की गई। बैठक में स्कूली शिक्षा महानिदेशक के निर्देशों के अनुपालन में कक्षा 1 से 3 के बच्चों को भाषा और गणित में आत्मनिर्भर तथा निपुण बनाने के लिए विशेष चर्चा की गई।
बैठक का संचालन कर रहे शिक्षक संकुल गौरव मिश्रा ने बच्चों की मौखिक भाषा क्षमता को विकसित करने हेतु “शब्द संकेत” पद्धति पर बल दिया। उन्होंने बताया कि गणितीय समझ को बढ़ाने के लिए गणित किट का प्रभावी उपयोग आवश्यक है। साथ ही उन्होंने गतिविधि आधारित शिक्षण को विद्यार्थियों के समग्र विकास का सशक्त माध्यम बताया।
बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक नेत्रपाल सिंह ने की। इस दौरान पूर्व एनपीआरसी सतेंद्र कुमार एवं डॉ. सूरजपाल सिंह ने भी अपने शैक्षिक अनुभव साझा करते हुए भाषा व गणित में बच्चों की पकड़ मजबूत करने के उपाय बताए।
शिक्षक संकुल युवराज शर्मा, निशांत कुमार, राहुल यादव और अनामिका उपाध्याय ने भी अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। बैठक की व्यवस्था में राजकुमार, रामरक्षपाल, देवेंद्र कुमार सहित अन्य शिक्षकों का सहयोग रहा।
बैठक में न्याय पंचायत क्षेत्र के सभी शिक्षक, शिक्षा मित्र व अनुदेशक उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों की बुनियादी साक्षरता व गणना क्षमता (FLN) को मजबूत बनाने हेतु प्रतिबद्धता दोहराई।
1 thought on “<span class="first">डिबाई:</span> <span class="second">न्याय पंचायत जरगंवा के परिषदीय विद्यालयों की मासिक बैठक संपन्न प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को ‘निपुण’ बनाने पर दिया गया जोर</span>”
Very nice sir
Thanks again 🙏💐💐💐💐🙏