नेशनल हाईवे-34 पर लुहारली टोल पर जाम से राहत, नया स्प्लिट प्लाजा शुरू, 15 लेनों से होगा संचालन, 15 अगस्त से 3000 वाला फास्टटैग भी होगा लागू।
सिकंदराबाद: नेशनल हाईवे-34 (गाजियाबाद-अलीगढ़ मार्ग) पर स्थित लुहारली टोल प्लाजा पर अब यात्रियों को जाम की समस्या से राहत मिलने जा रही है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा तैयार किए गए अप स्ट्रीम स्प्लिट प्लाजा को संचालन के लिए खोल दिया गया है। इस नए प्लाजा में अब कुल 15 लेन हैं, जिससे प्रतिदिन यहां से गुजरने वाले दो लाख से अधिक वाहनों को सुगम यातायात का लाभ मिलेगा।
अब 15 लेन से होगा संचालन, जाम से मिलेगी मुक्ति
पहले जहां टोल प्लाजा पर मात्र 10 लेन थीं, अब उन्हें बढ़ाकर 15 कर दिया गया है।
🔸 7 लेन गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहनों के लिए
🔸 8 लेन सिकंदराबाद की ओर आने वाले वाहनों के लिए
नए टोल बूथ की शुरुआत से जाम की स्थिति में काफी हद तक सुधार आया है। पहले सीमित लेनों की वजह से घंटों तक लगने वाले ट्रैफिक अब सुगमता से गुजर रहे हैं।
नई तकनीक से सुसज्जित है नया टोल प्लाजा
नए टोल प्लाजा में सेंसर सिस्टम और फास्टटैग स्कैनिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे वाहन बिना रुके स्कैन होकर तुरंत पास हो सकें। इससे समय की बचत होगी और टोल की पारदर्शिता भी बनी रहेगी।
15 अगस्त से शुरू होगा नया 3000 का फास्टटैग
NHAI के अधिकारियों के अनुसार, 15 अगस्त 2025 से एक नया फास्टटैग सिस्टम लागू होगा। इसकी कीमत 3000 रखी गई है, जिसमें वाहन चालक को 1 वर्ष या 200 बार यात्रा की सुविधा मिलेगी। यह सिस्टम खासकर रोजाना टोल पार करने वाले वाहन चालकों के लिए लाभकारी होगा।
ग्रामीणों के लिए विशेष ‘VIP लेन’ तैयार
स्थानीय ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक अलग VIP लेन तैयार की गई है। यह लेन एम्बुलेंस, आपातकालीन सेवाओं और ग्रामीण वाहनों के लिए आरक्षित रहेगी। टोल मैनेजर रजनीकांत द्विवेदी ने बताया कि ग्रामीणों को बेहतर सेवा देने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
पुराना कट बना खतरा, बंद करने की सिफारिश
टोल प्लाजा से 300 मीटर पहले लुहारली गांव की ओर एक कट अब भी सक्रिय है, जो कि नियमों के अनुसार सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक है। टोल प्रशासन ने इस कट को बंद करने की सिफारिश की है, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
फास्टटैग और लोकल पास को लेकर विशेष अपील
टोल मैनेजर रजनीकांत द्विवेदी ने वाहन चालकों से अपील की है:
✅ फास्टटैग को वाहन के शीशे पर सही स्थान पर चिपकाएं।
✅ हाथ में फास्टटैग न रखें, इससे स्कैनिंग में बाधा आती है।
✅ स्थानीय निवासी समय रहते अपना लोकल पास बनवा लें।
क्या बोले अधिकारी?
प्रोजेक्ट मैनेजर विनीत सिंह ने कहा,
“स्प्लिट प्लाजा के संचालन से अब जाम की समस्या में काफी हद तक कमी आई है। वाहन चालकों को सुगमता से टोल पार करने में मदद मिलेगी।”
इस अवसर पर लॉजिंग मैनेजर अभिजीत दास गुप्ता और एच आर मैनेजर प्रवीन चौधरी भी उपस्थित रहे।