मेरठ: प्यार,धोखा और हत्या की यह दिल दहला देने वाली वारदात मेरठ के इंद्रानगर सेकेंड इलाके से सामने आई है। यहां लव मैरिज करने वाली पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने ही पति की निर्मम हत्या कर दी और शव को ड्रम में डालकर सीमेंट और डस्ट से सील कर दिया। जिसमें प्यार,धोखा,लालच और नशे की घातक साजिश ने एक निर्दोष इंसान की जान ले ली। यह सिर्फ एक हत्या की कहानी नहीं है,बल्कि रिश्तों में पनपते अविश्वास और अपराध की भयावह सच्चाई को उजागर करती है।
प्यार,धोखा और कत्ल की साजिश
मेरठ के इंदिरा नगर निवासी सौरभ राजपूत को अंदाजा भी नहीं था कि जिस इंसान को वह अपनी पूरी दुनिया मानता था, वही उसकी जान का दुश्मन बन जाएगा। सौरभ ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर मुस्कान से शादी की थी, लेकिन मुस्कान का दिल किसी और के लिए धड़कने लगा था। उसका अफेयर साहिल शुक्ला नामक युवक से हो गया था, जिससे वह इतनी जुड़ गई कि अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
लंदन में रहते हुए शुरू हुआ धोखा
सौरभ पहले मर्चेंट नेवी में था, लेकिन बाद में उसने लंदन में एक मॉल में सेल्स मैनेजर की नौकरी कर ली। विदेश में रहते हुए उसकी पत्नी मुस्कान और साहिल की नजदीकियां बढ़ने लगीं। दोनों ड्रग्स लेने लगे, और नशे की लत ने उनके अंदर की इंसानियत को खत्म कर दिया।
मौत की रात: जब भरोसे का खून हुआ
4 मार्च की रात को मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या कर दी। साहिल पहले से ही घर में छिपा था, जैसे ही सौरभ सो गया, दोनों ने मिलकर चाकू से उसके सीने पर हमला कर दिया। सौरभ ने बचने की कोशिश की, लेकिन नशे में चूर मुस्कान और साहिल ने उसे बेरहमी से मार डाला। जब वह पूरी तरह मर गया, तब शव को तीन हिस्सों में काट दिया।
सबूत छिपाने की शातिर चाल
हत्या के बाद साहिल शव की गर्दन और हथेलियां अपने साथ ले गया, ताकि पहचान न हो सके। मुस्कान ने बाकी धड़ को प्लास्टिक ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट भर दिया। यह सब पहले से प्लान किया गया था, इसलिए साहिल पहले ही सीमेंट का बैग लेकर आया था।
सामान्य दिखने का नाटक और शिमला की सैर
हत्या के बाद भी दोनों ऐसे बर्ताव कर रहे थे जैसे कुछ हुआ ही न हो। मुस्कान ने सौरभ के फोन से उसकी बहन चिंकी से चैटिंग भी की, ताकि किसी को शक न हो। उन्होंने होली की बधाइयां भी दीं और पार्टी की बातें भी कीं, ताकि लगे कि सौरभ जिंदा है।

इसके बाद मुस्कान और साहिल शिमला घूमने चले गए। वे पूरी तरह बेफिक्र थे, लेकिन मुस्कान के दिल में अपराधबोध घर करने लगा।
गुनाह कबूल: जब अपराधबोध से टूटी मुस्कान
17 मार्च को लौटने के बाद मुस्कान अपराधबोध में घुटने लगी। आखिरकार, उसने अपने माता-पिता को सारी सच्चाई बता दी। यह सुनकर उसके माता-पिता स्तब्ध रह गए और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मुस्कान और साहिल दोनों को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने घर की तलाशी ली, तो उन्हें सीमेंट से भरा ड्रम मिला, जिसमें सौरभ का शव था।
पहले से थी हत्या की योजना
पुलिस जांच में पता चला कि हत्या की साजिश नवंबर में ही रची गई थी, लेकिन किसी कारण इसे अंजाम नहीं दिया जा सका। फरवरी में भी कोशिश की गई, लेकिन मौका नहीं मिला। आखिरकार, 4 मार्च को इस खौफनाक साजिश को अंजाम दिया गया।
एक प्रेम कहानी का खौफनाक अंत
2016 में सौरभ और मुस्कान ने प्रेम विवाह किया था। लेकिन प्यार धीरे-धीरे नफरत में बदल गया। जब सौरभ को मुस्कान और साहिल के रिश्ते की भनक लगी, तब रिश्ते में झगड़े शुरू हो गए। सौरभ ने अपनी बेटी पीहू के लिए अपना रिश्ता बचाने की कोशिश की, लेकिन मुस्कान और साहिल की लालच और नशे की लत ने उसे मौत के घाट उतार दिया।
नशे और धोखे की कहानी से सबक
यह घटना हमें बताती है कि नशे की लत और अवैध संबंध कैसे जिंदगी बर्बाद कर सकते हैं। एक मासूम बच्ची पीहू अपने पिता को खो चुकी है, और उसकी मां अब हत्यारिन बन चुकी है। यह एक ऐसी दास्तान है जो रिश्तों में विश्वास,प्यार और वफादारी के महत्व को दोबारा सोचने पर मजबूर कर देती है।