सिकंदराबाद में ईमानदारी की मिसाल—मोहल्ला खत्रीवाड़ा निवासी दीपू ने रास्ते में मिला लैपटॉप बैग कोतवाली में जमा कराकर मालिक तनिष्क बंसल को सुरक्षित लौटाया। पुलिस और कंपनी ने दी सराहना।
सिकंदराबाद: ईमानदारी और मानवता की मिसाल पेश करते हुए मोहल्ला खत्रीवाड़ा निवासी एक युवक दीपू ने रास्ते में मिले लैपटॉप बैग को सिकंदराबाद कोतवाली में जमा कराकर मालिक तक पहुंचा दिया। मामला मंगलवार का है। मल्टीनेशनल कंपनी टेक इन टीसीओजी में कार्यरत तनिष्क बंसल स्कूटी से ऑफिस जा रहे थे। उनका ऑफिस नेशनल हाईवे पर स्थित है।
रास्ते में स्कूटी में आगे रखा लैपटॉप बैग, जिसमें लैपटॉप समेत अन्य जरूरी सामान था, कहीं गिर गया। ऑफिस पहुंचने पर बैग गायब देख तनिष्क ने काफी खोजबीन की, लेकिन बैग नहीं मिला। थक-हारकर वे कोतवाली पहुंचे, जहां पुलिस ने जानकारी दी कि मोहल्ला खत्रीवाड़ा निवासी दीपू को यह बैग रास्ते में मिला था और उसने तुरंत कोतवाली में जमा करा दिया।
पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद बैग तनिष्क को सौंप दिया। तनिष्क ने युवक और पुलिस का आभार जताया। वहीं कंपनी टेक इन टीसीओजी के मालिक एवं एनआरआई अवधेश यादव, जो इन दिनों भारत दौरे पर हैं, ने सिकंदराबाद पुलिस की तत्परता और दीपू की ईमानदारी की सराहना करते हुए विशेष धन्यवाद दिया।