720 Views
बुलंदशहर में सावन की कांवड़ यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने 200 कांवड़ फैंटम और PRV वाहनों को तैनात किया है। एएसपी ऋजुल ने कांवड़ मार्गों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
बुलंदशहर: श्रावण मास की पावन कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। जनपद के कांवड़ मार्गों पर 200 कांवड़ फैंटम और पीआरवी तैनात कर दिए गए हैं।
शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक ऋजुल ने कांवड़ मार्गों का भ्रमण कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कांवड़ फैंटम और पीआरवी टीमों को सतर्क रहकर लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए।
फैंटम टीमों को भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एएसपी ने पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि कांवड़ियों की सुविधा और सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष नजर रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस प्रशासन कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए हर आवश्यक कदम उठा रहा है।
क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?