सिकंदराबाद में कांवड़ यात्रा के लिए नि:शुल्क दवा वितरण गाड़ी को एसपी सिटी, तहसीलदार व नगर अध्यक्ष ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
सिकंदराबाद: शनिवार को कांवड़ यात्रा के तहत श्रद्धालुओं की सेवा में नि:शुल्क दवा वितरण के लिए एक विशेष गाड़ी को रवाना किया गया। इस सेवा गाड़ी को एसपी सिटी, तहसीलदार और नगर अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सेवा रविन्द्र शर्मा के नेतृत्व में शुरू की गई है।
इस दवा सेवा के तहत कांवरियों को यात्रा के दौरान मुफ्त दवाइयाँ और प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि यह सेवा कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर समय तत्पर रहेगी।
इस अवसर पर हेमंत शर्मा, मोहन सैनी, प्रेम राणा, विक्की शर्मा, संजय बंसल, अभिषेक सिंघल, पवन लोधी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सराहना की।