Search

ट्रांसफार्मर चोरों से मुठभेड़: दो बदमाश गोली लगने से घायल, दो अन्य गिरफ्तार, भारी मात्रा में सामान बरामद

673 Views
ककोड़ थाना क्षेत्र के कुटवाया गांव में ट्रांसफार्मर चोरी कर रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ में दो घायल हुए हैं। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में तांबा, हथियार और वाहन बरामद किए हैं। गिरोह ने कई वारदातों को अंजाम देना कबूला।

ककोड़ : क्षेत्र में लगातार हो रही ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं पर शिकंजा कसते हुए ककोड़ पुलिस और स्वाट टीम को रविवार देर रात बड़ी सफलता मिली। थाना ककोड़ क्षेत्र अंतर्गत कुटवाया गांव के जंगल में ट्रांसफार्मर चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैरों में गोली लग गई, जबकि उनके दो अन्य साथियों को भी पुलिस ने मौके से दबोच लिया।

ट्रांसफार्मर चोरों से मुठभेड़: दो बदमाश गोली लगने से घायल, दो गिरफ्तार, भारी मात्रा में सामान बरामद

सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना दस्तूरा चौकी के पास चेकिंग के दौरान टीम को सूचना मिली कि कुछ बदमाश कुटवाया जंगल में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। सूचना पर जब पुलिस ने घेराबंदी की, तो बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ट्रांसफार्मर चोरों से मुठभेड़: दो बदमाश गोली लगने से घायल, दो गिरफ्तार, भारी मात्रा में सामान बरामद

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भूरा पुत्र सलीम निवासी सनौता सफीपुर, गुड्डू पुत्र सद्दीक निवासी सनैता बाहिपुर (दोनों खुर्जा नगर), साबुद्दीन पुत्र मखमूल व नाजिम पुत्र रफीक निवासी सराय झाँझन, सिकंदराबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस, एक आई10 कार, एक अपाचे बाइक, 25 किलो तांबे की प्लेटें तथा ट्रांसफार्मर खोलने के उपकरण बरामद किए हैं।

ट्रांसफार्मर चोरों से मुठभेड़: दो बदमाश गोली लगने से घायल, दो गिरफ्तार, भारी मात्रा में सामान बरामद

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे संगठित गिरोह बनाकर ट्रांसफार्मर और मोटर से कॉपर व ऑयल चोरी करते थे और उन्हें कबाड़ियों को बेचते थे। उन्होंने 3 जुलाई को मानसरोवर कॉलोनी में ट्रांसफार्मर से तांबा और ऑयल चोरी की वारदात को भी कबूल किया है।

पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment