बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र के नगला गोविंदपुर गांव में दो मंजिला मकान गिरने से 9 पशुओं की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना प्रभारी ने बारिश में भीगते हुए ग्रामीणों की मदद से मलबा हटवाकर घायल पशुओं को बचाया।
ककोड़: लगातार हो रही बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव नगला गोविंदपुर में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां किसान नियाज मोहम्मद के परिवार से जुड़े मुमताज मोहम्मद का दो मंजिला मकान अचानक भरभराकर गिर गया।
इस हादसे में मकान के अंदर बंधे 12 पशुओं में से 9 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्राम प्रधान धीमान अली ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही ककोड़ थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बारिश में भीगते हुए थाना प्रभारी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मलबा हटवाया और घायल पशुओं को बाहर निकाला। तुरंत जेसीबी मंगाकर दबे पशुओं को बाहर निकलवाया गया।
स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी के इस मानवीय और साहसिक कदम की भूरी-भूरी प्रशंसा की है।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है और सिकंदराबाद तहसील की टीम जल्द ही मौके पर पहुंचने वाली है।