Search

सिकंदराबाद; जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने लखनऊ में की कार्रवाई की मांग

453 Views
सिकंदराबाद के जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ते जलवायु प्रदूषण के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष और सचिव से मुलाकात कर कठोर कार्रवाई की मांग की। टायर और कपड़े जलाने से बढ़ रहा है गंभीर वायु और जल प्रदूषण।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से की कठोर कार्रवाई की मांग

सिकंदराबाद: सिकंदराबाद के जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ते जलवायु प्रदूषण को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ पहुंचकर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष आर.पी. सिंह और सचिव संजीव कुमार सिंह से मुलाकात की। इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बलराज हूंण के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और एनजीटी के मानकों के विपरीत संचालित हो रहीं फैक्ट्रियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई।

संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्रियों द्वारा टायर और कपड़े जलाने से वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुँच चुका है। इस प्रदूषण के कारण आसपास के दर्जनों गांवों का भूजल पूरी तरह प्रदूषित हो चुका है और पीने योग्य नहीं बचा। इसके साथ ही सांस की तकलीफ, कैंसर और अन्य घातक बीमारियों के मामले भी तेजी से सामने आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि स्थानीय ग्रामीण लंबे समय से इस गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन संबंधित विभागों की लापरवाही से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। संगठन ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पत्र सौंपकर अधिकारियों की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए जलवायु प्रदूषण पर प्रभावी रोकथाम और दोषी इकाइयों के विरुद्ध तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment