जैन इंटर कॉलेज, सिकंदराबाद में छात्रों ने उत्साह और उमंग के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई। मटकी सजाई, झूले लगाए और प्रतियोगिताओं में विजेताओं को प्रबंध समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
सिकंदराबाद: जैन इंटर कॉलेज में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने उत्साह और उमंग के साथ मटकियां सजाईं और झूले बनाए। इस अवसर पर प्राथमिक, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
विद्यालय में पहली बार मटकी फोड़ने की प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें छात्रों ने भरपूर उत्साह के साथ भाग लिया। सभी वर्गों के विजेताओं को प्रबंध समिति द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया और उनके उत्साहवर्धन के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष जिनेंद्र कुमार जैन, प्रबंधक सुनील कुमार जैन, प्रबंध समिति के अन्य पदाधिकारी, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन, प्रधानाचार्य डॉ. सुधीर कुमार सोलंकी, समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने की उत्सुकता बढ़ाई और विद्यालय परिसर में उल्लासपूर्ण वातावरण का निर्माण किया।