Search

जैन इंटर कॉलेज सिकंदराबाद में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

561 Views

सिकंदराबाद: जैन इंटर कॉलेज में भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकालकर हुई, जिसमें देशभक्ति के गीतों और नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।

तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंधक सुनील कुमार जैन, अध्यक्ष जिनेंद्र कुमार जैन, प्रबंध समिति के सदस्य राजेंद्र कुमार जैन एवं पूर्व अध्यक्ष प्रदीप जैन ने सामूहिक रूप से ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से स्वतंत्रता दिवस की महत्ता को दर्शाया। भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने स्वतंत्रता संग्राम और स्वतंत्रता सेनानियों के प्रेरणादायक प्रसंगों को बड़े जोश के साथ प्रस्तुत किया।

अंत में प्रबंध समिति द्वारा मेधावी और प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, सभी शिक्षक गण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment