Search

अगर फोन में रेड ऑरेंज या ग्रीन डॉट दिखे तो समझ जाएं,आपका डेटा एक्सेस हो रहा है!

Share Now :

WhatsApp
455 Views
आजकल स्मार्टफोन्स में सिक्योरिटी को लेकर कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। अगर आपने कभी गौर किया हो,तो फोन की स्क्रीन के ऊपर कोने में रेड, ऑरेंज या ग्रीन डॉट दिखाई देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन डॉट्स का मतलब क्या होता है? ये डॉट्स आपके फोन की सुरक्षा से जुड़े होते हैं और आपको बताते हैं कि कोई ऐप आपके कैमरा या माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर रहा है।

क्या होता है रेड या ऑरेंज डॉट?

अगर आपको फोन की स्क्रीन पर रेड या ऑरेंज डॉट दिखाई दे रहा है, तो इसका मतलब है कि कोई ऐप आपके माइक्रोफोन का उपयोग कर रहा है। यानी आपका फोन उस समय आपकी आवाज रिकॉर्ड कर रहा है। यह फीचर iPhone और कुछ Android डिवाइसेज़ में देखने को मिलता है, जिससे यूजर्स को पता चल सके कि उनकी बातचीत कहीं रिकॉर्ड तो नहीं हो रही।

ग्रीन डॉट का क्या मतलब है?

अगर आपको फोन में ग्रीन डॉट दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि कोई ऐप आपके कैमरा का इस्तेमाल कर रहा है। यानी उस समय कैमरा एक्टिव है और कोई ऐप वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। यह फीचर इसलिए दिया गया है ताकि अगर कोई अनजान ऐप बिना आपकी अनुमति के कैमरा चालू करे, तो आपको तुरंत जानकारी मिल जाए।

कैसे बचें अनवांटेड एक्सेस से?

  1. ऐप परमिशन चेक करें – सेटिंग्स में जाकर चेक करें कि कौन-कौन से ऐप्स को कैमरा और माइक्रोफोन की परमिशन दी गई है।
  2. संदिग्ध ऐप्स को हटा दें – अगर कोई ऐप बिना जरूरत के कैमरा या माइक्रोफोन की परमिशन मांगता है, तो उसे डिलीट कर दें।
  3. फोन अपडेट रखें – हमेशा अपने फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट रखें, ताकि सिक्योरिटी फीचर्स एक्टिव रहें।
  4. नोर्टिफिकेशन पर ध्यान दें – जब भी स्क्रीन पर रेड, ऑरेंज या ग्रीन डॉट दिखे, तो तुरंत चेक करें कि कौन-सा ऐप इसे एक्सेस कर रहा है।

अगर आपको लगता है कि बिना आपकी अनुमति के कोई ऐप कैमरा या माइक्रोफोन का उपयोग कर रहा है, तो तुरंत ऐप की परमिशन बंद कर दें या उस ऐप को अनइंस्टॉल कर दें। आपकी सतर्कता ही आपके फोन की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती है।

Spread the love

Published On

1 thought on “अगर फोन में रेड ऑरेंज या ग्रीन डॉट दिखे तो समझ जाएं,आपका डेटा एक्सेस हो रहा है!”

Leave a Comment