सिकंदराबाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सलमान को कस्टडी रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर एक देसी तमंचा और यूएसए मेड पिस्टल बरामद की। आरोपी पर 29 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सिकंदराबाद: पुलिस ने बृहस्पतिवार को नगर के मोहल्ला रिसालदारान निवासी कुख्यात गैंगस्टर सलमान पुत्र हनीफ को कस्टडी रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक देसी तमंचा और अमेरिका में निर्मित एक पिस्टल बरामद की है।
सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि सलमान कोतवाली सिकंदराबाद का हिस्ट्रीशीटर है और वह एक शातिर किस्म का अपराधी है। वह अंतरराज्यीय स्तर पर अवैध हथियारों की तस्करी करता है। उसके खिलाफ जनपद बुलंदशहर सहित अलीगढ़ और अमरोहा में हत्या, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 29 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
गौरतलब है कि सलमान ने पुरानी रंजिश के चलते 15 जनवरी को सरकारी अस्पताल के सामने अपने साथियों संग इरशाद उर्फ भोलू चेयरमैन निवासी गहीवाड़ा पर जानलेवा हमला किया था। घटना के दौरान फायरिंग, पथराव और मारपीट की गई थी। इस मामले में उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने 4 जून को उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि सलमान फरार हो गया था। बाद में उसने 16 जून को बुलंदशहर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।