उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी मंगलवार को हापुड़ के NH-9 पर सड़क हादसे में घायल हो गईं। उनका काफिला टोल प्लाजा के पास आपस में टकरा गया। गंभीर रूप से घायल मंत्री को रामा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हालत फिलहाल स्थिर है।
हापुड़: उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी मंगलवार को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह हादसा हापुड़ जिले में नेशनल हाईवे-9 पर उस समय हुआ, जब उनका काफिला दिल्ली से अमरोहा की ओर जा रहा था। हादसा छिजारसी टोल प्लाजा के पास हुआ, जहां काफिले की गाड़ियां आपस में भिड़ गईं।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, टोल प्लाजा के नजदीक अचानक एक गाड़ी ने ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे चल रही सुरक्षा गाड़ियां एक के बाद एक आपस में टकरा गईं। इसी दौरान मंत्री गुलाब देवी की गाड़ी भी टक्कर की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मंत्री को गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद उन्हें तुरंत पिलखुवा के रामा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
फिलहाल खतरे से बाहर
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मंत्री की हालत फिलहाल स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। हादसे में काफिले की अन्य गाड़ियों में सवार कुछ लोग भी मामूली रूप से घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति को संभाला।
गुलाब देवी का राजनीतिक सफर
गुलाब देवी संभल जिले की चंदौसी विधानसभा सीट से लगातार पांचवीं बार विधायक हैं। वह योगी आदित्यनाथ सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री हैं और राज्य में शिक्षा सुधारों को लेकर सक्रिय रही हैं। 1991 में पहली बार विधायक चुनी गईं गुलाब देवी कन्या इंटर कॉलेज, चंदौसी में प्रिंसिपल भी रह चुकी हैं। उनका राजनीतिक जीवन तीन दशकों से अधिक का रहा है और वह राज्य में महिला नेतृत्व की एक प्रमुख चेहरा मानी जाती हैं।