Search

ग्रेटर नोएडा: दहेज हत्या आरोपी पति विपिन भाटी एनकाउंटर में घायल,पत्नी निक्की को जलाकर की थी हत्या

1,539 Views
ग्रेटर नोएडा में दहेज हत्या आरोपी पति विपिन भाटी पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार। विपिन ने 21 अगस्त को पत्नी निक्की को जिंदा जलाकर मार डाला था। घटना का वीडियो वायरल, गांव में आक्रोश, पुलिस ने बाकी फरार आरोपियों की तलाश तेज की।

ग्रेटर नोएडा: दहेज के लिए पत्नी निक्की की हत्या करने वाले आरोपी पति विपिन भाटी की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, रविवार दोपहर आरोपी को उस जगह ले जाया जा रहा था जहां से उसने थिनर की बोतल खरीदी थी। तभी विपिन ने पुलिस की पिस्टल छीन ली और भागने लगा। चेतावनी के बावजूद जब वह नहीं रुका तो पुलिस ने गोली चलाई, जो उसके पैर में लग गई। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है और पुलिस कस्टडी में है।

21 अगस्त की घटना: निक्की को जिंदा जलाया

ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में 21 अगस्त की रात 28 वर्षीय निक्की को उसके पति विपिन भाटी और ससुराल पक्ष की दया, सतवीर और रोहित ने मारपीट कर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जला दिया था। निक्की की बहन कंचन ने बताया कि शादी (2016) से ही दहेज के लिए निक्की को प्रताड़ित किया जा रहा था। शादी में स्कॉर्पियो कार, बुलेट मोटरसाइकिल और नकदी देने के बावजूद 35-36 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की जा रही थी।

 

निक्की का 6 वर्षीय बेटा इस पूरी घटना का गवाह है। उसने पुलिस को बयान दिया, पापा ने मम्मी पर कुछ डाला और आग लगा दी”

 

वीडियो वायरल, गांव में आक्रोश

निक्की की बहन कंचन ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसमें विपिन और उसकी मां निक्की को बालों से खींचते व मारते नजर आ रहे हैं। एक अन्य वीडियो में निक्की आग की लपटों में सीढ़ियों से उतरती दिख रही है। निक्की को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस कार्रवाई और विरोध प्रदर्शन

कंचन की शिकायत पर पुलिस ने विपिन, रोहित, दया और सतवीर के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। फिलहाल विपिन गिरफ्तार है जबकि बाकी आरोपी फरार हैं। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं।

घटना के बाद सिरसा गांव और कासना थाने के बाहर ग्रामीणों ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया। लोगों ने निक्की को इंसाफ दो” के नारे लगाते हुए आरोपियों को फांसी देने की मांग की।

परिवार का दर्द

निक्की की बहन कंचन ने कहा, “मैंने अपनी बहन को बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रही। दोषियों को वही सजा मिले जो दर्द मेरी बहन ने सहा।”
निक्की के पिता ने आरोप लगाया कि विपिन का दूसरी महिला से संबंध था और वह निक्की को हटाकर दूसरी शादी करना चाहता था।

आरोपी का झूठा दावा

गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले विपिन ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि निक्की ने आत्महत्या की है। उसने लिखा, “तुमने मुझे क्यों छोड़ा? लोग मुझे हत्यारा कह रहे हैं।” लेकिन गवाहों और पुलिस की जांच ने इस दावे को झूठा साबित कर दिया।

जांच और कड़ी कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। यह मामला दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा पर सख्त कार्रवाई की जरूरत को फिर से सामने लाता है।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment