Search

गाजियाबाद: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की वार्षिक बैठक सम्पन्न, 3 अगस्त को होगा राखी मिलन समारोह

102 Views
गाजियाबाद ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ। अध्यक्ष अनिल कौशिक ने 3 अगस्त को राखी मिलन समारोह की घोषणा की।

गाजियाबाद:  गाजियाबाद जनपद ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की वार्षिक बैठक आज हिंडन कराते अकादमी, राकेश मार्ग स्थित शनि मंदिर के सामने आयोजित की गई। इस बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें निम्न सदस्यों को विभिन्न पदों पर निर्वाचित किया गया।

श्रीराम वरिष्ठ उपाध्यक्ष,राजीव मुंडेलवाल एवं राहुल चतुर्वेदी को महामंत्री, राम पाल यादव को उपाध्यक्ष, कृष्ण त्यागी, जोगिंदर कुमारसुमन यादव को उप मंत्री, शमीम को सचिव तथा तुषार एवं हिमांशु आर्य को सदस्य पद पर चुना गया।

बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कौशिक ने की तथा निदेशक सचिन त्यागी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष कौशिक ने घोषणा की कि आगामी राखी मिलन समारोह 3 अगस्त 2025 को गाजियाबाद में धूमधाम से आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियाँ आरंभ कर दी गई हैं।

कार्यक्रम में पत्रकारों ने संगठन की मजबूती और पत्रकार हितों के संरक्षण हेतु मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment