गाजियाबाद रामलीला मैदान में भाकियू महाशक्ति की पंचायत आयोजित हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने कहा, जब तक एमएसपी गारंटी कानून लागू नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा। पंचायत में संगठन का विस्तार करते हुए प्रदीप चौहान को जिला अध्यक्ष गाजियाबाद बनाया गया।
गाजियाबाद: जिला गाजियाबाद के रामलीला मैदान में भाकियू महाशक्ति की पंचायत आयोजित हुई। पंचायत की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक सरकार एमएसपी गारंटी कानून लागू नहीं करती, तब तक संगठन पूरे देश में आंदोलन करता रहेगा।
पंचायत में राष्ट्रीय महामंत्री विधि प्रकोष्ठ एडवोकेट संजय कुमार ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि गोवंशों का गोबर 15 रुपये प्रति कुंतल की दर से खरीदा जाए और प्रत्येक ब्लॉक में दो-दो प्लांट स्थापित कराए जाएं। इन प्लांटों में गरीब लोगों को संविदा पर रखकर जैविक खाद तैयार की जाए और फिर उस खाद को किसानों को अनुदान पर उपलब्ध कराया जाए।
उन्होंने कहा कि इससे गरीबों को रोजगार मिलेगा, गोवंश की हत्या रुकेगी और खेतों में जैविक खाद के उपयोग से मिट्टी की ताकत बढ़ेगी। जब फसलें जैविक खाद से होंगी तो अनाज से 80% बीमारियां स्वतः समाप्त हो जाएंगी। इस प्रकार का अनाज खाने से लोगों की बीमारियां भी दूर होंगी और मानव आयु लगभग 20 वर्ष तक बढ़ सकती है।
पंचायत के दौरान संगठन का विस्तार भी किया गया। इसमें प्रदीप चौहान को जिला अध्यक्ष गाजियाबाद, संदीप चौहान को जिला महामंत्री, तथा हरजीत भाटी (पश्चिमी उत्तर प्रदेश महासचिव) को प्रदेश प्रचार महामंत्री के पद पर मनोनीत किया गया।