Search

सिकंदराबाद: लेफ्टिनेंट बनकर लौटे आदित्य यादव का ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

1,047 Views

भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने आदित्य यादव का गाजे-बाजे और फूल मालाओं से ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। बिहार के गया में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद गांव लौटे आदित्य को सम्मानित किया गया।


सिकंदराबाद: क्षेत्र के गांव गाजीबेनीपुर में रविवार को सेना में लेफ्टिनेंट बने आदित्य यादव का ग्रामीणों ने गाजे-बाजे और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस दौरान आदित्य ने अपनी मां योगेंद्री देवी और गांव के बुजुर्गों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। ग्रामीणों ने कार्यक्रम का आयोजन कर आदित्य को सम्मानित भी किया।

पिता वीरपाल यादव, जो वर्ष 2013 में भारतीय सेना से हवलदार पद से सेवानिवृत्त हुए थे, ने बताया कि आदित्य ने वर्ष 2024 में भारतीय सेना की लेफ्टिनेंट परीक्षा पास की थी और बिहार के गया में ट्रेनिंग पूरी की है। उन्होंने कहा कि आदित्य शुरू से ही पढ़ाई में लगनशील और देशभक्ति की भावना से प्रेरित रहा है, जिसकी बदौलत आज वह इस मुकाम तक पहुंचा है।

कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र यादव ने किया और अध्यक्षता लक्ष्मण सिंह यादव ने की।
मौके पर कालू प्रधान, राज सिंह, सुरेंद्र सिंह, मास्टर सत्यपालमनीराम फौजी सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment