488 Views
25 हज़ार के इनामी रिजवान से बुलंदशहर पुलिस की मुठभेड़।
पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ धमेडा निवासी कुख्यात रिजवान।
घायल इनामी पर विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज।
चोरी की पल्सर बाइक पर किसी वारदात को अंजाम देने निकला था रिज़वान।
बाइक, तमंचा, एक खोखा व दो ज़िंदा कारतूस बरामद, अस्पताल में भर्ती कराया गया इनामी।
मुखबिर की सूचना पर नगर पुलिस की काला नदी पटरी पर हुई इनामी से मुठभेड़।