सिकन्द्राबाद: सोमवार को ईद-उल-फितर का पर्व नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी। सुबह से ही लोग एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई देते नजर आए। मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
ईदगाह और मस्जिदों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। वहीं, मस्जिदों को भव्य रूप से सजाया गया। ईदगाह पर नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग रंग-बिरंगे परिधानों में पहुंचे।
सेंवइयों और बधाइयों का सिल सिला जारी
नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर ईद की मुबारकबाद दी। सेंवई, पापड़, नमकीन, फल, ठंडाई सहित अन्य व्यंजनों का आनंद लिया गया। पुरुषों ने मस्जिदों में, जबकि महिलाओं ने घरों में नमाज अदा की।
हाइवे स्थित ईदगाह में मौलाना अरशद ने सुबह 7:45 बजे ईद की नमाज अदा कराई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सच्चा मुसलमान वही है जो नबी-ए-करीम के बताए रास्ते पर चले। उन्होंने इस्लाम में दहशतगर्दी के लिए कोई जगह नहीं होने की बात कही।
सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल
ईद की नमाज के बाद जब मुस्लिम भाई मस्जिदों से बाहर निकले तो हिंदू समुदाय के लोगों ने भी गले लगकर उन्हें बधाई दी। बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह देखा गया।
प्रशासन रहा सतर्क
ईद की नमाज को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। दो घंटे तक हाइवे पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई। उपजिलाधिकारी संतोष जगराम, सीओ पूर्णिमा सिंह, तहसीलदार धर्मवीर भारती और कोतवाल अनिल कुमार शाही ने मौके पर पहुंचकर मुस्लिम समुदाय को ईद की बधाई दी।
ड्रोन से हुई निगरानी
नमाज के दौरान ईदगाह की सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई। भारी पुलिस बल को तैनात कर क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखी गई।
ईदगाह के बाद जामा मस्जिद में भी शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की गई।
1 thought on “गले मिल कर दी ईद की मुबारकबाद, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद-उल-फितर का त्यौहार”
लाजवाब
सभी पाठको को ईद की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं 🙏💐💐🍨🍨💫💫💫