सिकंदराबाद में नाला चौड़ीकरण के कार्य का स्थानीय लोगों ने विरोध किया। 50 लाख की लागत से 230 मीटर नाले के निर्माण को लेकर हंगामा हुआ, पुलिस हस्तक्षेप के बाद काम शुरू कराया गया।
सिकंदराबाद: स्टेट हाईवे पर अलीगढ़ मोटर के सामने से शाहजी डेयरी तक प्रस्तावित नाला चौड़ीकरण के कार्य का मंगलवार को स्थानीय लोगों ने विरोध किया। लोगों का कहना था कि पहले पास में पहले से टूटे पड़े नाले की मरम्मत कराई जाए, उसके बाद ही नए नाले का निर्माण किया जाए। विरोध के चलते मौके पर पहुंची जेसीबी को कुछ समय के लिए वापस लौटना पड़ा।

बताया गया कि करीब 50 लाख रुपये की लागत से 230 मीटर लंबे नाले का निर्माण प्रस्तावित है। विरोध के दौरान स्थानीय नागरिकों और नगर पालिका अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई, जिससे कुछ देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर सरजेश ने विरोध कर रहे लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। पुलिस के हस्तक्षेप और समझाइश के बाद लोग शांत हुए, जिसके बाद नाला चौड़ीकरण का कार्य पुनः शुरू हो सका।
स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि निर्माण कार्य के साथ-साथ पुराने क्षतिग्रस्त नाले की भी शीघ्र मरम्मत कराई जाएगी, ताकि जलभराव की समस्या से निजात मिल सके।
