Search

डिबाई: शिक्षक–किसान एकता पर केंद्रित गोष्ठी में भाकियू ने सुनाई सरकार को चेतावनी, शिक्षक शोषण बर्दाश्त नहीं होगा

Share Now :

WhatsApp
168 Views

डिबाई में आयोजित शिक्षक–किसान गोष्ठीP में भाकियू शिक्षक प्रकोष्ठ ने सरकार को चेताया कि शिक्षकों के शोषण और स्कूलों को बंद करने की साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यकारिणी गठन के साथ हुआ प्रतीक चिह्न भेंट और धन्यवाद कार्यक्रम।


डिबाई: भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ बुलंदशहर के सानिध्य में ब्लॉक की कार्यकारणी के गठन के अवसर पर एबीआरसी सभागार में आयोजित शिक्षक – किसान गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए ज़िला अध्यक्ष शक्ति प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षकों का अहित क़तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक वर्ग ग़रीब, किसान, मज़दूर और दलितों के बच्चे पढ़ाते हैं। शिक्षकों के शोषण और बहाने बना कर ग़रीबों के शिक्षा मन्दिर बंद करने के सरकार के तमाशे को संगठन चुपचाप बैठ कर नहीं देखेगा, यदि आवश्यकता हुई तो सड़कों पर उतर कर आंदोलन भी चलाने से पीछे नहीं हटेंगे।


सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ अध्यापक होती लाल वर्मा ने की। आज की सभा को ज़िला उपाध्यक्ष प्रवीण यादव, ब्रजेश कुमार ज़िला संरक्षक रवि रावत, ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र फौजी, तहसील अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा, ज़िला महामंत्री शुभम कुमार, वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह राघव और सुरेंद्र कुमार आदि ने भी संबोधित किया। तत्पश्चात ब्लॉक कार्यकारणी का गठन की प्रक्रिया में प्रभू दयाल संरक्षक, कौशल कुमार अध्यक्ष, सैयद शब्बर रज़ा महामंत्री, सीमा कुमारी कोषाध्यक्ष, अन्जू धाकड़ प्रवक्ता, विशांत मालिक सचिव, संदीप कुमार संगठन मंत्री, रवि राज प्रचार मंत्री, विवेक जातुष्करण संगठन महामंत्री बनाये गए। हुतेन्द्र कुमार, विदित राज, चंचल रानी, अर्चना कुमारी को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। नवनियुक्त कार्य कारणी ने ज़िला पदाधिकारियों को प्रतीक चिह्न भेंट किये। अंत में आयोजकों ने समस्त उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं और अतिथियों का आभार जताया।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment