Search

सिकंदराबाद: ईवैन्जेलिकल चर्च में श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस

169 Views

सिकंदराबाद: ईवैन्जेलिकल चर्च ऑफ इंडिया के स्थानीय गिरजाघर में प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन क्रिसमस पर्व हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर केक काटकर “हैप्पी क्रिसमस” की शुभकामनाएं दी गईं। चर्च परिसर में क्रिसमस ट्री को आकर्षक ढंग से सजाया गया तथा समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को प्रभु यीशु मसीह के जन्म की बधाई दी।

नगर पालिका रोड स्थित चर्च में गुरुवार सुबह विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोगों ने श्रद्धा के साथ सहभागिता की। चर्च के पादरी डॉ. एन. पी. जोसेफ ने पवित्र बाइबिल के प्रमुख अंशों का पाठ करते हुए प्रभु यीशु मसीह के जन्म का संपूर्ण वृतांत सुनाया।

डॉ. जोसेफ ने अपने संदेश में कहा कि “पाप से घृणा करें, पापी से नहीं” और “जियो और जीने दो” का मूल मंत्र ही विश्व शांति का आधार है। उन्होंने प्रभु यीशु की शिक्षाओं को अपनाकर विश्व कल्याण और आपसी भाईचारे को मजबूत करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने दुखी और पीड़ित लोगों की सहायता को सर्वोत्तम मानव सेवा बताया।

कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने भक्ति गीत प्रस्तुत किए, वहीं छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। गिरजाघर के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की तैनाती की गई, जिसकी व्यवस्था सराहनीय रही।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

1 thought on “<span class="first">सिकंदराबाद:</span> <span class="second">ईवैन्जेलिकल चर्च में श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस</span>”

Leave a Comment