सिकंदराबाद। पुलिस ने चोरी के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो रात के समय दुकानों के शटर तोड़कर बैटरियों और नकदी की चोरी करते थे। गिरोह के दो सदस्य मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों में आशीष पुत्र किशनलाल (30), अभिषेक पुत्र दयाराम (22), सूरज पुत्र राजू (20) और शांत पुत्र प्रमोद (19) शामिल हैं। सभी आरोपी जनपद कासगंज के ग्राम ढूढरा, थाना सिढ़पुरा के निवासी हैं।
पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई 8 बैटरियां, 5000 रुपये नकद, शटर तोड़ने के औजार, एक तमंचा, जिंदा कारतूस, दो चाकू और एक स्विफ्ट कार (HR55AG6013) बरामद की है।
कोतवाल अनिल शाही के अनुसार पांच अगस्त की सुबह करीब तीन बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर नार्मल स्कूल से गांव की ओर जाने वाली सड़क के पास चेकिंग के दौरान आरोपियों को दबोचा गया। पूछताछ में आरोपियों ने मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, हापुड़ व हाथरस सहित कई जनपदों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी एक संगठित गिरोह बनाकर रात के समय बंद दुकानों व मकानों को निशाना बनाते थे। अब तक 20 से अधिक वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न जिलों में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।
फरार अभियुक्तों की पहचान योगेश पुत्र दयाराम और सचिन पुत्र पप्पू के रूप में हुई है। इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।