Search

बुलंदशहर का बेटा बना आस्था की मिसाल: साइकिल से 12 ज्योतिर्लिंग और चार धामों की यात्रा पर निकला,तय किए 15,000 किलोमीटर

663 Views

बुलंदशहर: (हेमन्त कुमार) स्याना तहसील के ऊंचागांव ब्लॉक के गांव अलीनगर निवासी पवन कुमार इन दिनों पूरे जिले में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। आस्था और साहस की मिसाल बने पवन साइकिल से देशभर के 12 ज्योतिर्लिंगों और चार धामों की यात्रा पर निकले हैं, और अब तक 15,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर चुके हैं।

12 राज्यों और नेपाल की साइकिल यात्रा

पवन अब तक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तराखंड सहित नेपाल की यात्रा कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 11 ज्योतिर्लिंगों और तीन प्रमुख धामों के दर्शन किए हैं।

संकल्प,साधना और संघर्ष की कहानी

पवन बताते हैं कि यात्रा आसान नहीं थी। कई बार साइकिल पंचर हुई, रास्ता भटक गए या रुकने की जगह नहीं मिली। फिर भी उन्होंने मंदिर, आश्रम और पेट्रोल पंपों पर रुककर अपनी यात्रा जारी रखी। वे स्थानीय लोगों से सहयोग लेते हैं और सफर के हर क्षण को भक्ति और विश्वास से जीते हैं।

अब केदारनाथ की ओर डोली यात्रा के साथ

पवन वर्तमान में केदारनाथ की ओर डोली यात्रा के साथ आगे बढ़ रहे हैं, जहाँ वे 12वां और अंतिम ज्योतिर्लिंग दर्शन करेंगे।

सोशल मीडिया पर मिल रही है सराहना

पवन की इस अनोखी और प्रेरणादायक यात्रा को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है। कई युवा उन्हें फॉलो कर रहे हैं और उनसे प्रेरणा ले रहे हैं।


पवन कुमार की इस यात्रा ने सिद्ध कर दिया कि जब संकल्प मजबूत हो, तो मंज़िलें खुद रास्ता दिखाने लगती हैं।

https://www.instagram.com/pawan_bharatyatra

क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment

Other News