बुलंदशहर के चोला थाना क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में जर्जर विद्युत लाइन का तार गिरने से किसान रविंद्र की मौत हो गई। परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
बुलंदशहर: चोला थाना क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। खेत पर चारा लेने गए किसान की जर्जर विद्युत लाइन का तार टूटकर ऊपर गिर पड़ा, जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक किसान की पहचान रविंद्र के रूप में हुई है। हादसे के समय वह अपने पशुओं के लिए चारा लेने खेत पर गया था। तभी अचानक ऊपर से बिजली का तार गिर गया और वह उसकी चपेट में आ गया।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों और ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि जर्जर तारों को बदलने की मांग बार-बार की गई, लेकिन विभाग ने ध्यान नहीं दिया।
हादसे के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में शव रखकर विद्युत विभाग के खिलाफ जोरदार हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।