Search

बुलंदशहर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों पर बैठक सम्पन्न

25 Views

बुलन्दशहर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगर निकायों से जुड़े विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में 15वें वित्त आयोग से प्राप्त अवस्थापना विकास निधि (02% स्टाम्प शुल्क) से नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में कराए जाने वाले विकास कार्यों एवं अनुरक्षण सामग्री के प्रस्तावों पर विचार-विमर्श कर उन्हें अंतिम रूप दिया गया।

इस दौरान ई-नगर सेवा पोर्टल की नागरिक सेवाओं की जानकारी भी दी गई। पोर्टल के माध्यम से गृहकर/जलकर जमा करना, नामान्तरण, ट्रेड लाइसेंस, जल एवं सीवरेज कनेक्शन, विज्ञापन अनुमति, फूड एवं फायर एनओसी तथा जनशिकायत दर्ज कराने जैसी ऑनलाइन सुविधाओं को रेखांकित किया गया।

जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि डिजिटल सेवाओं के माध्यम से पारदर्शिता और दक्षता दोनों सुनिश्चित हो रही हैं। उन्होंने पोर्टल के माध्यम से कर जमा करने वाले नागरिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment