जिला पंचायत बुलंदशहर के अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने आईआईटी कानपुर में 5 दिवसीय “नेतृत्व व प्रबंधन विकास कार्यक्रम” प्रशिक्षण पूरा कर प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। इससे पहले भी आईआईएम अमृतसर में जिले की उपलब्धियों की प्रस्तुति देकर सम्मानित हो चुके हैं।
बुलंदशहर: जिला पंचायत बुलंदशहर के अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। आईआईटी कानपुर में आयोजित “नेतृत्व व प्रबंधन विकास कार्यक्रम” में 5 दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने के उपरांत उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
यह प्रशिक्षण पंचायती राज विभाग के प्रथम बैच के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें व्यावहारिकता को तकनीक से जोड़कर शासकीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के गुर सिखाए गए।
धर्मजीत त्रिपाठी इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। गत वर्ष आईआईएम अमृतसर में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान भी उन्होंने जिला पंचायत बुलंदशहर द्वारा कराए गए कार्यों की प्रस्तुति दी थी और वहां भी प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया था।