बुलंदशहर: जिले की पहासू पुलिस ने पशु व्यापारियों से हुई 15 लाख रुपये की लूट की गुत्थी सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से ढाई लाख रुपये,एक तमंचा, कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है।
जेल में बनी थी लूट की योजना
पुलिस जांच में सामने आया कि अलीगढ़ जेल में बंद आरोपी आमिर ने अपने एक साथी से मुलाकात के दौरान इस लूट की साजिश रची थी। जेल में मौजूद खबरी से उसे जानकारी मिली थी कि कुछ पशु व्यापारी बड़ी रकम लेकर यात्रा कर रहे हैं। इस सूचना पर आमिर ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई।
वारदात का तरीका
घटना वाले दिन चार लुटेरे दो बाइकों पर सवार होकर मौके पर पहुंचे और कार सवार पशु व्यापारियों से 15 लाख रुपये लूट लिए। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया।
पुलिस की कार्रवाई
बुलंदशहर पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर ढाई लाख रुपये नकद, एक तमंचा, कारतूस और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई है। पुलिस अब फरार अन्य लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस ने बताया कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और लूटी गई पूरी रकम बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।