151 Views
सिकंदराबाद: सिकंदराबाद तहसील परिसर में सोमवार को उप-जिलाधिकारी दीपक कुमार पाल द्वारा अच्छा कार्य करने वाले दस बीएलओ और पांच सुपरवाइजरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसडीएम ने सभी कर्मचारियों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि निष्पक्ष और जिम्मेदार कार्यप्रणाली से लोकतांत्रिक व्यवस्था और मजबूत होती है।
सम्मानित सुपरवाइजर:
बिलाल अहमद (सहायक अध्यापक), मीनू गुप्ता, महावीर सिंह, नरेंद्र यादव, दर्शन लाल शर्मा।
सम्मानित बीएलओ:
कविता रानी, राहुल जैन, ममता शर्मा, संतोष, प्रियंका यादव, ब्रहमपाल, प्रीति, संजीव कुमार शर्मा, निमा मेहरा, जियाउर्रहमान।
कार्यक्रम के दौरान तहसील स्टाफ मौजूद रहा और सम्मानित कर्मियों को बधाई दी गई।
क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
